शनिवार, 8 सितंबर 2012

हिन्दी ब्लागर्स

हिन्दी चिठ्ठाजगत बजरिये ब्लागिंग हर आवाम की आवाज है,जो ना तो न किसी प्रकाशक का मोह्ताज है न किसी स्पांसर का।आज हिन्दी ब्लागिंग के जरिये हिन्दी का परचम विश्वजाल पर लहरा रहा है। इसकी उपलब्धियों से प्रभावित होकर महात्मा गांधी अन्त्तराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय ने इलाहबाद में ब्लागरस मीट का आयोजन कर हिन्दी चिठ्ठकारी को पह्चानने में अग्रिम भूमिका निभाई है। देश विदेश से अनेको चिठ्ठा प्रेमियों ने अपने अनुभवों और नयी तकनीकी से लोगो को रु-बरू कराया | विदेशी धरती पर हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार में प्रवासी भारतीयों ब्लागर्स के योगदान और उनकी सेवाओ से हिंदी जगत आह्लादित है | रोजी रोटी के लिए अपनी माटी से हजारो मील दूर रहते हुए भी उन्होंने अपनी संस्कृति,संस्कार पर कभी आंच नहीं आने दी, अपनी भाषा अपने वतन को हमेशा सर्वोपरि रखा,काबिलेतारीफ है आज भी उनके दिलो में देश की वही जीती जागती तश्वीर जो शब्दों में ढल कर बजरिये ब्लागस  चारो ओर अपनी सुगंध से सुवासित कर रही | उनके इस भागीरथी प्रयास के लिए हम सब तहे दिल से शुक्रगुजार है |

कोई टिप्पणी नहीं: